पल पल राजस्थान
सरकार ने फास्टैग के एनुअल पास का ऐलान किया है। इसकी कीमत ₹3,000 होगी। 15 अगस्त से ये पास मिलने लगेगा। सरकार का दावा है कि इससे देशभर के नेशनल हाईवे के टोल पर भीड़ कम होगी और पेमेंट करना भी आसान हो जाएगा। ये पास नॉन कॉमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स जैसे कार, जीप, वैन के लिए है और एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक चलेगा।
क्या है स्कीम?
सरकार ने एक “फास्टैग एनुअल पास” लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹3,000 रखी गई है।
किन वाहनों के लिए?
यह पास सिर्फ नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स (जैसे कार, जीप, वैन) के लिए होगा।
वैलिडिटी कितनी होगी?
1 साल तक या 200 ट्रिप्स तक वैध होगा — जो पहले खत्म हो जाए।
कब से मिलेगा?
यह पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा।
उद्देश्य क्या है?
टोल प्लाजा पर भीड़ कम करना।
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना।
फायदा किसे?
जिनकी रोजाना या बार-बार हाईवे पर यात्रा होती है, उनके लिए यह काफी किफायती साबित हो सकता है।