गोवर्धन विलास में आबकारी नियमों की उड़ रही धज्जियां, शराब व्यापारियों में आक्रोश

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर के गोवर्धन विलास स्थित राजस्थान हॉस्पिटल के पास शराब की नई दुकान खोलने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय शराब व्यापारियों ने आबकारी आयुक्त से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से एक अतिरिक्त दुकान आवंटित की गई है।आबकारी नियमों के मुताबिक, एक क्लस्टर में अधिकतम तीन दुकानें आवंटित की जा सकती हैं। इसके बावजूद अधिकारियों ने चौथी दुकान को मंजूरी दे दी, जिससे अन्य व्यापारियों में भारी आक्रोश है।आपको कि पल-पल राजस्थान न्यूज़ ने इस अवैध दुकान के निर्माण को लेकर पहले भी कई बार खबरें प्रमुखता से प्रसारित की थीं। खबर के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन रसूखदार व्यक्ति ने काम बंद नहीं किया और करीब 4000 वर्ग फीट में दुकान का निर्माण कर डाला। व्यापारियों का कहना है कि नई दुकान खुलने से उनके व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि इस अवैध दुकान को तुरंत सील कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है, या फिर रसूख और मिलीभगत के आगे कानून एक बार फिर हार जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *