पल पल राजस्थान / डेस्क
भीलवाड़ा। हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में हथियार सप्लाई की सूचना पर पुलिस कार्रवाई के दौरान बदमाश और पुलिस आमने-सामने हो गए। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर घायल हुआ है।
बुधवार सुबह 4 बदमाशों के हथियार लेकर आने की सूचना पर प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने इन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी को पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
नाकाबंदी करवाई गई
इधर सूचना मिलने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे हैं। पूरे जिले में इस घटना के बाद नाकाबंदी करवाई गई है। फिलहाल घायल हिस्ट्रीशीटर का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं अस्पताल में सुरक्षा के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद है।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा है कि ये सभी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इसने निशाने पर कोबरा गैंग राजसमंद का लीडर सुरेंद्र रावत और भीलवाड़ा के 2 और लोग निशाने पर थे। इनके पकड़े जाने से बड़ी वारदात टल गई है।
सिकंदर उर्फ लॉटरी ने पुलिस को देखकर उन पर 3 राउंड फायरिंग की थी। एक गोली हमीरगढ़ थाने की गाड़ी में आर-पार निकली है। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए 2 राउंड फायर किए। एक गोली सिकंदर के बाएं पैर में लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है