
उदयपुर में शनिवार को बिजली निगम की ओर से 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मेंटेनेंस के काम को लेकर कटौती की जाएगी। यह कटौती 11 से ज्यादा इलाकों में की जाएगी।
बिजली निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि 4 अक्टूबर को हॉस्पिटल जीएसएस से जुड़े इलाकों में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान बिजली निगम की ओर से मेंटेनेंस का काम किया जाएगा
इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई महाराणा भूपाल हॉस्पिटल परिसर, अजंता गली, हाथीपोल, मालदास स्ट्रीट, घंटाघर, बोहरवाड़ी, देहलीगेट, नाडाखाडा, सिलावटवाड़ी, कारवाड़ी और आस पास का एरिया।