पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
सलूम्बर। सलूम्बर जिले की सलूंबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए के पुराने नोटों के अवैध परिवहन का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई उदयपुर-सलूंबर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान की गई। जब एक संदिग्ध कार की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को सवा करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी मिली। ये नोट 500 और 1000 रुपए की बंद हो चुकी मुद्रा में हैं।
सलूंबर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान वे इस राशि के स्रोत और इसके इस्तेमाल को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह भारी-भरकम राशि कहां से लाई गई और इसे कहां ले जाया जा रहा था। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध धन के पीछे कौन सा नेटवर्क या गिरोह सक्रिय है।
फिलहाल पुलिस ने पुरानी करेंसी को जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।