रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ी 6.50 लाख रुपए की अवैध शराब, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक ट्रक से हरियाणा निर्मित शराब के 142 कार्टन बरामद किए हैं। - Dainik Bhaskar

डूंगरपुर, डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक ट्रक से हरियाणा निर्मित शराब के 142 कार्टन बरामद किए हैं। इसकी कीमत करीब 6 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

जांच में पता चला कि ट्रक में धागों के कट्टों की आड़ में हरियाणा निर्मित शराब के 142 कार्टन छिपाकर रखे गए थे। शराब की कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। थानाधिकारी कैलाश सोनी के अनुसार आरोपी की पहचान सलूंबर निवासी लोगरलाल पुत्र भगवाना रावत के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। उदयपुर की तरफ से आ रहे इस ट्रक को रतनपुर पुलिस चौकी की टीम ने पकड़ा है।

Spread the love