पल पल राजस्थान
जयपुर। जयपुर से सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 14 वर्षीय असीमा की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह अपने पिता और ममेरी बहन के साथ बाइक से घर लौट रही थी। रात करीब 12:20 बजे, सांगानेर गेट के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार एक महिला चला रही थी, जो कथित रूप से शराब के नशे में थी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में असीमा की मौत हो गई, जबकि उसके पिता और 6 वर्षीय ममेरी बहन घायल हो गए। कार चालक घटना के बाद रॉन्ग साइड से भाग निकली, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे घाटगेट के पास पकड़ लिया।
एसएसओ (एक्सीडेंट थाना ईस्ट) राजेश बफाना के मुताबिक, कार चालक महिला नागपुर की रहने वाली है, जिसका नाम संस्कृति है। महिला शराब के नशे में थी, जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
तीनों घायलों को SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान असीमा की मौत हो गई। पिता और छोटी बहन का इलाज जारी है।
हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने देर रात लालकोठी थाने का घेराव किया और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
स्थानीय विधायक रफीक खान और पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाया, जिसके बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राज़ी हुए। मामले में लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक्सीडेंट थाना ईस्ट की टीम जांच में जुटी है।