पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। कोटा कलेक्ट्री में जबरन घुसने की कोशिश के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमवार को उदयपुर स्थित सीआईडी सीबी कार्यालय में पेश हुए। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीका राम जुली ने एडिशनल एसपी अनिल मीणा के समक्ष उपस्थित होकर पूछताछ में सहयोग किया। इस पेशी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। पटेल सर्कल स्थित सीआईडी सीबी कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी कार्यालय परिसर के बाहर मौजूद रहे। वे शांतिपूर्ण ढंग से वहां डटे रहे और अपने नेताओं के समर्थन में उपस्थिति दर्ज करवाई। इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। कोटा में कुछ समय पूर्व कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक प्रदर्शन के दौरान ज़िला कलेक्ट्री में प्रवेश करने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया और पूछताछ के लिए कई नेताओं को नोटिस भेजे थे। उसी सिलसिले में डोटासरा और जुली को सीआईडी सीबी में पेश होना पड़ा। कांग्रेस की ओर से यह भी कहा गया है कि वे लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर मंच पर मजबूती से खड़े रहेंगे। यह मामला अब प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ लेता नजर आ रहा है और आने वाले दिनों में इसका असर बड़े स्तर पर देखने को मिल सकता है।