पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के हॉस्टल में वाटर कूलर में करंट लगने से सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रवि शर्मा की मौत के बाद पूरे चिकित्सा जगत में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इस घटना के विरोध में एमबी अस्पताल के डॉक्टरों ने गुरुवार को कार्य का बहिष्कार कर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने कॉलेज प्रशासन और विशेष रूप से आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
डॉक्टरों का कहना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि साफ तौर पर कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। हॉस्टल में लगा वाटर कूलर लंबे समय से खराब स्थिति में था, जिसकी शिकायतें पहले भी की जा चुकी थीं, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया।
प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का यह भी आरोप है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी ज्ञापन लेने तक नहीं आया। वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त नजर आए, जिससे डॉक्टरों में और भी रोष फैल गया।
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
घटना के बाद हॉस्पिटल में भय और नाराजगी का माहौल बना हुआ है। चिकित्सकों ने डॉ. रवि शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अब किसी और डॉक्टर की जान ऐसे कारणों से न जाए, इसके लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।