पल पल राजस्थान
Bhilwara News भीलवाड़ा में सोमवार को राजकुमार जाट (30) की संदिग्ध मौत के विरोध में सर्वसमाज ने धरना-प्रदर्शन किया। मृतक के पिता रतनलाल जाट ने कलेक्टर जसमीत सिंह संधु को ज्ञापन सौंपते हुए गोंडल (गुजरात) की विधायक गीताबा जडेजा और पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के बेटे गणेश पर हत्या का आरोप लगाया। रतनलाल जाट ने कहा- मुझे सिर्फ न्याय चाहिए। गुजरात पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट के सामने मुखर्जी पार्क में एकत्र हुए विभिन्न समाज के लोगों ने राजकुमार को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। हालांकि, गुजरात पुलिस का दावा है कि राजकुमार जाट की मौत एक्सीडेंट में हुई है। पुलिस के मुताबिक, युवक की मौत बस की टक्कर लगने से हुई थी।
रतनलाल जाट ने कहा- मैं भीलवाड़ा के सहाड़ा इलाके के जबरकिया गांव का रहने वाला हूं। 30 साल से गुजरात के गोंडल (राजकोट) में काम-धंधा करता हूं। बेटा राजकुमार यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। 2 मार्च को मैं और राजकुमार बाइक पर घर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में गोंडल विधायक गीताबा और पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के घर के सामने से निकले तो हमें अंदर बुलाकर मारपीट की गई। हम मुश्किल से वहां से बचकर निकले। इसके बाद बेटे को घर से उठा लिया गया। साजिश के तहत उसे सीसीटीवी में सड़क पर घूमते हुए दिखाया गया। इसके बाद मारकर रोड पर डाल दिया। मुझे 9 मार्च को बताया गया कि 4 मार्च को राजकुमार की एक्सीडेंट में मौत हो गई। 10 मार्च को बॉडी सौंपी गई। मेरे बेटे की हत्या गोंडल विधायक गीताबा और पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के बेटे गणेश और उसके साथियों ने की है। मुझे न्याय चाहिए। मैं न्याय की उम्मीद में यहां आया हूं। मुझे पूरे समाज का साथ है। मैं सीबीआई जांच की मांग करता हूं। मुझे गुजरात पुलिस पर भरोसा नहीं है। हत्या का कोई कारण नहीं है, बस वे लोग ताकतवर हैं और ये मानते हैं कि हम किसी को भी मार सकते हैं। गुजरात पुलिस ने बाहुबली विधायक परिवार के लिए सीसीटीवी फुटेज के सबूत छुपा लिए। इस प्रकरण को गुजरात पुलिस ने एक्सीडेंट दिखाया, जबकि राजकुमार के शरीर की चोटों से यह मामला मर्डर का लगता है। ज्ञापन में प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने, जडेजा के घर मारपीट की घटना के सीसीटीवी फुटेज को न्यायिक कस्टडी में लेकर फोरेंसिक जांच कराने, सभी आरोपियों और गवाहों का सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में पॉलीग्राफी टेस्ट कराने, रिपोर्ट सार्वजनिक करने, गुजरात में परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और गुजरात में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।