पल पल राजस्थान
पुष्कर में वकील पर हुए हमले को लेकर अजमेर जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं की ओर से सोमवार को प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर हमला करने वाले आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन के चेतावनी दी है।अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने बताया कि बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम एवं उनके परिवार पर देर रात पुष्कर में जानलेवा हमला किया गया। हमले के कारण जेएलएन अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। जहां अधिवक्ता की हालत गंभीर बनी हुई है। रावत ने बताया कि अभी तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। जिसके कारण अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है। इस घटना की जिला बार एसोसिएशन अजमेर कड़े शब्दों में निंदा करता है।
इसके विरोध में आज प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शन कर अजमेर एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम पर देर रात पुष्कर में जयपुर बाईपास संस्कार गार्डन के पास हमला करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही अवैध डीजे वाहन को जब्त कर कार्रवाई करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।