पल पल राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर से एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है। शहर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों का डाटा चोरी कर उसे डार्क वेब पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह अमेरिका और कनाडा के बुजुर्ग नागरिकों को टारगेट करता था और डाटा बेचकर क्रिप्टो करेंसी में लेन-देन करता था।
जोधपुर के रातानाडा इलाके में गणेश मंदिर के पास स्थित माइक्रोलॉजिक इंफोटेक नामक ऑफिस में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस ने मंगलवार रात दबिश दी। ये गिरोह स्काइप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर विदेशी नागरिकों – खासतौर पर अमेरिकी बुजुर्गों – का पर्सनल डाटा चुराता और फिर उसे डार्क वेब पर महज 10 डॉलर में 10 हजार लोगों का डाटा बेचता था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह की कमाई अमेरिकी डॉलर में होती थी जिसे बाद में क्रिप्टोकरेंसी में बदला जाता था, ताकि ट्रेसिंग न हो सके।