पल पल राजस्थान
Jaipur News जयपुर साइबर ठगी के एक बड़े मामले में जयपुर पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर करीब 3.36 करोड़ रुपए की ठगी की थी। आरोपी का नाम विनय कुमार उपलापुवू (23) है, जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का निवासी है।
एडीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया कि मामले की शिकायत नवंबर 2024 में साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि ठगों ने उसे ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगा। फर्जी सिमकार्ड का इस्तेमाल कर आरोपियों ने वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर पीड़ित से पैसे ऐंठे। इसके बाद 70-80 बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए।
पुलिस ने मामले में पहले आरोपी के साथी को गिरफ्तार किया था, और अब मुख्य आरोपी विनय कुमार को विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है। पुलिस की तकनीकी टीम ने आरोपी के मोबाइल नंबरों की सीडीआर जांचने के बाद विजयवाड़ा में घेराबंदी कर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की।
कैसे हुई ठगी: साइबर ठगों ने सबसे पहले फर्जी वॉट्सऐप नंबर से संपर्क कर पीड़ितों को ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के फेक विज्ञापनों से लुभाया। इसके बाद एक वेब पेज का लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन कराया और फिर निवेश की प्रक्रिया शुरू करवाई। शुरुआत में छोटे-छोटे अमाउंट का निवेश कर पीड़ित का विश्वास जीता, और फिर बड़े अमाउंट के निवेश के लिए पीड़ित को राजी किया।
ठगी का यह सिलसिला तब तक जारी रहा, जब तक पीड़ित ने अपने पैसे विड्रॉ करने की कोशिश नहीं की। विड्रॉल रिक्वेस्ट करने पर आरोपियों ने इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स जैसे फर्जी चार्जेज का बहाना बनाकर पैसे ट्रांसफर करवा लिए। इस तरह उन्होंने लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी की।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के बैंक अकाउंट से 1.43 करोड़ रुपए ट्रांसफर होने की जानकारी भी जुटाई है। पुलिस टीम ने 25 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट वारंट पर उसे जयपुर लेकर आई।