पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर शहर में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को उदयपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुजुर्ग महिलाओं के साथ हुई लूटपाट की तीन घटनाओं ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहली वारदात मावली क्षेत्र की है, जहां एक बुजुर्ग महिला से अज्ञात युवक नथ छीन कर फरार हो गया। दूसरी घटना धान मंडी थाना क्षेत्र की है, जहां एक नकाबपोश युवती ने पेंशन का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से उनके जेवर उतरवा लिए और मौके से गायब हो गई। तीसरी वारदात बड़गांव थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां स्कूटी सवार महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना घटी। एक ही दिन में बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना कर की गई इन घटनाओं ने पुलिस की गश्त और सतर्कता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगातार बढ़ रही घटनाओं से आमजन में भय का माहौल बनता जा रहा है, खासकर अकेली बुजुर्ग महिलाओं के लिए खतरा बढ़ गया है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इन वारदातों पर कैसे लगाम लगाता है और क्या इन मामलों में अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सकेंगे।