सीएम बोले-हमने कई मगरमच्छ पकड़े,आगे भी किसी को नहीं छोड़ेंगे:हमने जनता से किए वादों का 70% काम 2 साल में पूरा किया; सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक का विमोचन

सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमने केवल कहा नहीं, बल्कि करके दिखाया है यह आंकड़ें बताते है। हमने संकल्प-पत्र में कुल 392 संकल्प लिए गए थे, जिसमें से 274 संकल्प या तो पूरे कर दिए गए हैं या प्रगति पर है। हमने जो काम 5 साल में पूरे करने का वादा किया था। उसमें से 70 प्रतिशत काम 2 साल में पूरा कर दिया है।

सीएम ने कहा- पिछली सरकार ने पाइपलाइन से लेकर टेंडर तक के स्तर पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी होती थी।हमने कहा था कि मछलियां ही नहीं,बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे। पकड़े भी गए हैं, जेल भी गए। आगे भी किसी को छोड़ने वाले नहीं है।

ओटीएस परिसर के नेहरू भवन में सीएम ने सरकार की उपलब्धियां की बुक का विमोचन किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, सीएस वी श्रीनिवास और डीजीपी राजीव शर्मा भी रहे मौजूद हैं।

सीएम बोले- सभी में नवाचार की गुंजाइश रहती सीएम ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा- आज मुझे विधायक दल का नेता चुनने के दो साल पूरे पूरे हुए है। आज नवाचार दिवस भी हैं। सभी में नवाचार की गुंजाइश रहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हर साल जनता को अपने काम पर लेकर जोखा देना चाहिए।

एक साल पूरा होने पर भी हमने जनता के सामने अपने काम का लेखा-जोखा रखा था। आज भी हमने 2 साल के रूप में जो काम किया है,उनको जनता के बीच में लेकर जा रहे है। मीडिया के माध्यम से भी हम राजस्थान की जनता को उन कार्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कांग्रेस ने ईआरसीपी को लटकाए रखा सीएम ने कहा- हमने सरकार के बनते ही पानी को लेकर काम करना शुरू किया। कांग्रेस सरकार ने पानी को लेकर केवल राजनीति करने और घोटाला करने का काम किया। योजनाओं को लटकाने का काम किया।

कांग्रेस ने तो ईआरसीपी जैसी योजना को भी लटकाए रखा। हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में रामजल सेतु परियोजना को प्राथमिकता पर लेते हुए मध्यप्रदेश और भारत सरकार के साथ जनवरी 2024 में एमओयू और दिसंबर 2024 में एमओए पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना को तेजी से पूरी करने के लिए 26 हजार करोड़ के कार्यदेश जारी कर दिए गए हैं।

Spread the love