पल पल राजस्थान /मनीष दवे

चारभुजा कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर वैष्णव वेरागी समाज की बैठक प्रजापत समाज की धर्मशाला में गुरुवार रात्रि में सीताराम दास वैष्णव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां बैठक हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में समाज के उपाध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। तथा समाज के समस्त पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गई । हनुमान जन्मोत्सव पर इमली वाले बालाजी को विशेष श्रृंगार मंदिर के पुजारी द्वारा करवाया जाएगा साथ ही इमली वाले हनुमान मंदिर एवं मंदिर चौक में हनुमान मंदिर पर वैष्णव वेरागी समाज द्वारा भव्य विद्युत साज की जाएगी। जहां हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा शनिवार को इमली वाले बालाजी मंदिर प्रांगण से प्रातः 8.30 बजे रथ के साथ निकालना, शोभा यात्रा में सभी के हाथों में भगवान ध्वज एवं रामलाल की निकली सवारी तलवार पर कलम है भारी जैसे नारे लगाए जाएंगे। शोभा यात्रा इमली वाले बालाजी हनुमान मंदिर से रवाना होकर डाकोतीयों का दरवाजा , होली चौक , ब्रह्मपुरी,मीराबाई चौक ,बस स्टैंड होते हुए मंदिर चौक पहुंचेगी जहां बालाजी के मंदिर पर ध्वजा चढा कर चूरमे का भोग मनोरथ करवाया जाएगा। उसके बाद शोभा यात्रा पुनः इमली वाले बालाजी हनुमान पहुंचेगी। जहां पर सुंदरकांड के साथ ही हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे। उसके बाद में हनुमान लला की आरती उतारने के बाद रोट तथा चूरमे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। तैयारी को लेकर बैठक के समय समाज के कोषाध्यक्ष मनोज दास वैष्णव, संगठन मंत्री मदन दास, सचिव जानकी दास, सागर दास, मांगी दास, शांति दास, प्रकाश दास, रतन दास ,उमेश दास, बद्री दास ,बंसीदास, मुकेश दास ,लाल दास, मनोहर दास, लक्ष्मण दास, जगदीश दास, सुरेश दास एवं समस्त वैष्णव वेरागी समाज के लोग उपस्थित थे l