पल पल राजस्थान / मनीष दवे
चारभुजा – चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ ही रविवार को चारभुजा नाथ मंदिर में कुंभलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ स पत्नी परिवार के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा जोड़ के साथ नतमस्तक होकर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की जहां पुजारी दिनेश गोकलावत, रमेश गोखलावत द्वारा पान ,बीड़ा ,चरणामृत, इत्र केसर सहित भेट किया जहां पुजारी ललित गुर्जर द्वारा माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। मंदिर के पर कोट की प्रदक्षिणा की । जहां पर उन्होंने मंदिर चौक में बैठकर पुजारी समाज से चर्चा की जहां संत हीरामणि दास एवं नारायण दास से आशीर्वाद लिया। दर्शन के समय उनके साथ जिला महामंत्री किशनलाल भंडारी, ललित गुर्जर मन मंदिर, किशन लाल पंचोली, भंवरलाल गुर्जर गोविंद गुर्जर सहित कई लोग मौजूद थे।