चंडीगढ़-अंबाला हाई अलर्ट, LoC पर पाक फायरिंग से 17 नागरिकों की मौत

पल पल राजस्थान

चंडीगढ़ और अंबाला में आज हाई अलर्ट जारी किया गया। चंडीगढ़, जहां वेस्टर्न कमांड और NIA का मुख्यालय है, वहां सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई हमले की चेतावनी दी है। वहीं अंबाला, जहां एक अहम एयरफोर्स स्टेशन है, वहां भी वायुसेना अलर्ट मोड में है।

इधर राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांवों को खाली कराया जा रहा है। 500 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर सेना ने अपनी तैनाती और मज़बूत कर दी है।

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को मार गिराया है। LoC पर पाकिस्तानी सेना की ओर से पिछले तीन दिनों से लगातार फायरिंग जारी है, जिसमें अब तक 17 नागरिकों की जान जा चुकी है, इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं।

दिल्ली में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख, नेवी और एयरफोर्स चीफ्स ने ताज़ा हालात की जानकारी दी। गृहमंत्री अमित शाह ने भी BSF और CISF अधिकारियों के साथ बैठक कर बॉर्डर और एयरपोर्ट्स की सुरक्षा पर चर्चा की।

श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे के बाद बाजार बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। सीमावर्ती गांवों में ब्लैक आउट लागू किया गया है और नागरिकों से कहा गया है कि खिड़कियां-दरवाजे ढककर रखें।

Spread the love