उदयपुर में नेशनल हाईवे पर कार में लगी आग, पूरी तरह जलकर राख

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक कार में आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह घटना उस समय हुई जब कार में सवार लोग आग लगने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकल गए थे। आग इस कदर भड़की कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

यह घटना उदयपुर से डबोक एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते के पास देबारी में स्थित घाटा वाला माताजी मंदिर के पास हुई। पहले कार से धुंआ निकलता हुआ देखा गया, जिसके बाद चालक ने तत्परता दिखाते हुए कार को रोक लिया और उसमें सवार लोगों को बाहर निकाल लिया। इसके बाद आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और मिनटों में कार जलकर खाक हो गई।

कुछ ही देर में हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन रुक गए और पास ही स्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। साथ ही उदयपुर के प्रतापनगर पुलिस थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा, जहां पुलिस ने देखा कि कार पूरी तरह जल चुकी थी। हालांकि, इस दौरान कार के मालिक या चालक का कोई पता नहीं चला। कार सड़क किनारे खड़ी थी और घटनास्थल पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, हालांकि संभावना जताई जा रही है कि गर्मी या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। घटना के बाद यह जानकारी सामने आई है कि यह कार चित्तौड़गढ़ जिले की थी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *