पल पल राजस्थान – पप्पू देतवाल
निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ फोरलेन पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में धरियावद निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा धीनवा के आगे वैदिक विश्वविद्यालय के सामने उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत निंबाहेड़ा के जिला अस्पताल लाया गया।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, घायलों की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे का कारण ओवरटेकिंग और तेज रफ्तार बताया जा रहा है।