निकाय चुनाव का बजा बिगुल! UDH मंत्री खर्रा बोले- हम तैयार, चुनाव आयोग चाहे तो फरवरी में ही करा ले इलेक्शन

राजस्थान में लंबे समय से अटके निकाय चुनावों को लेकर स्वायत्त शासन (UDH) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है। सीकर के ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खर्रा ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार और स्वायत्त शासन विभाग अक्टूबर 2025 में ही अपनी सभी चुनावी तैयारियां पूरी कर चुका है। उन्होंने कहा कि ओबीसी (OBC) आयोग की रिपोर्ट आने के बाद अब गेंद निर्वाचन आयोग के पाले में है। अगर आयोग चाहे तो प्रदेश में फरवरी में ही निकाय चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं। मंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

यूडीएच मंत्री ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि सरकार और विभाग के स्तर पर अब ऐसा कोई तकनीकी या प्रशासनिक कार्य शेष नहीं बचा है, जो चुनाव की राह में बाधा बने। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं और निर्वाचन आयोग के इशारे का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि निकाय चुनाव में देरी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था, ऐसे में खर्रा का यह बयान सरकार की सक्रियता दर्शाने की कोशिश माना जा रहा है।

चुनावों के अलावा मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने केंद्र सरकार के ‘कौशल विकास’ मिशन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कौशल रथ को फ्लैग ऑफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य देश के हर युवा को हुनरमंद और स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी योग्यता को निखारने में कोई कसर न छोड़ें और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वरोजगार और कौशल विकास को ही बेरोजगारी का असली समाधान बताया।

Spread the love