पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर आज अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक एरोप्लेन क्रैश की सूचना पर दमकल, एंबुलेंस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर दौड़ पड़ीं। हालांकि राहत की बात ये रही कि ये एक मॉकड्रिल थी, जो एयरपोर्ट पर आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को जांचने के लिए आयोजित की गई थी।
इस मॉकड्रिल में विमान के क्रैश होने की काल्पनिक स्थिति बनाई गई, जिसमें यात्रियों के रेस्क्यू, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा, और फायर कंट्रोल की सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण किया गया। मॉकड्रिल में सुरक्षा एजेंसियों, CISF, एयरपोर्ट अथॉरिटी और मेडिकल टीमों ने हिस्सा लिया और असली जैसे हालात बनाए गए, जिससे आम लोग भी एक पल के लिए घबरा गए
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि इस तरह की मॉकड्रिल समय-समय पर जरूरी होती है ताकि आपातकालीन स्थितियों में किसी भी खतरे से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
