आपसी विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष:रास्ते में रोककर तलवार और गंडासों से किया हमला; चार घायल

बारां में पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। तलवार और गंडासों से हमले में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का पर्चा बयान लिया है। मामला मंगलवार देर रात सदर थाना क्षेत्र का है।

रास्ते में घात लगाए बैठे थे हमलावर बेंगना गांव में रहने वाले दिलखुश मीणा ने बताया कि मेरे ताऊ और बड़े भाई खेत से लौट रहे थे। तब रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर तलवार, गंडासे से हमला कर दिया। रामेश्वर मीणा (45), रामकिशन, भूपेंद्र और राजकुमार घायल हो गए। चारों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

सदर थाना अधिकारी हीरालाल पूनिया ने बताया कि हमलावर और घायलों के परिवार के बीच कोई पुराना विवाद चल रहा है। घायलों का पर्चा बयान लिया गया है। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love