
बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके ही परिचित द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए की मांग की। इतना ही नहीं, आरोपी ने कुछ फोटो वास्तव में सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसका परिचित है। इसी विश्वास का फायदा उठाकर उसने महिला के कुछ निजी फोटो अपने पास रख लिए। बाद में आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर पहले 50 हजार रुपए और फिर 2 लाख रुपए की मांग की। आरोपी बार-बार फोन कर धमकियां देता रहा, जिससे महिला मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई।
लंबे समय से कर रहा था परेशान
गढ़ी थानाधिकारी तेजसिंह सांदू ने बताया- महिला की नामजद लिखित रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से महिला को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड कर रहा था। कुछ फोटो आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए हैं।
जांच शुरू, जल्द होगी गिरफ्तारी
थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल किए गए फोटो को हटवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
