उदयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की पदाधिकारियों से मुलाकात, संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज अपने प्रवास के दूसरे दिन डबोक स्थित एक होटल में पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की । इस अवसर शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शहर भाजपा के अंतर्गत आने वाले मंडलों के अध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की । वहीं सभी मंडल अध्यक्षों और शहर जिला के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत भी किया । इसके अलावा प्रदेश के परिवहन मंत्री के के विश्नोई भी मौजूद रहे,जिनका शहर भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने उदयपुर पधारने पर अभिनन्दन किया। स्वागत करने वाले मंडल अध्यक्षों में मोहन पटेल,अमृत मेनारिया,कन्हैया लाल वैष्णव, रणजीत दिग्पाल,रुचिका चौधरी,प्रताप सिंह राठौड़,सुनील चौधरी,महेश गोस्वामी,कमलेश शर्मा और पार्टी पदाधिकारियों में राज्यसभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया,देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली,पूर्व विधायक वंदना मीणा, भंवर सिंह पंवार, करण सिंह शक्तावत,दीपक बोल्या,सुभाषिनी शर्मा,देवी लाल शर्मा,विष्णु प्रजापत,हितेश प्रजापत आदि मौजूद रहे । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी मंडल अध्यक्षों से मंडल की कार्यकारणी को लेकर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *