पर्यटन नगरी और मेवाड़ की छवि खराब करने के मामले में दो को किया गिरफ्तार

पल पल राजस्थान । महावीर व्यास

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

उदयपुर। शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी करके पर्यटन नगरी और मेवाड़ की छवि खराब करने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि गैलेक्सी ट्रेडर्स शक्तिनगर स्थित संस्थान, जो अपने स्वार्थ और व्यापार के प्रचार के लिए उदयपुर को आपराधिक घटनाओं वाला शहर व राजस्थान का सबसे खतरनाक शहर बताकर मेवाड़ की छवि खराब करने का प्रयास कर रहा था। युवक ने देश-दुनिया में उदयपुर को आपराधिक शहर बताते हुए हत्या, डकैती, रेप व छेड़छाड का शहर बताया। पर्यटन, होटल व्यवसाय को कमजोर करने का प्रयास किया। युवक गायत्री नगर सेक्टर 5 निवासी जीवेश भाटिया और सहयोगी बोहरावाडी सलूम्बर निवासी एंकर हुसैन झाड़ोल ने पर्यटक स्थलों को खून के धब्बों से मार्क कर वीडियो बनाया। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *