
भीलवाड़ा, भीलवाड़ा में SSP और SSP यूरिया का प्रोडक्शन करने वाली ओस्तवाल फोसकेम इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री पर रविवार को जयपुर-भीलवाड़ा की कृषि आयुक्तालय और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने रेड डाली। कार्रवाई कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के निर्देश मिलने के बाद की गई। फैक्ट्री में तैयार 300 मीट्रिक टन खाद की सेल पर रोक लगाकर नोटिस जारी किया गया है।
भीलवाड़ा कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शंकर सिंह राठौड़ ने बताया- कृषि मंत्री के निर्देश मिलने के बाद जयपुर से कृषि विभाग की एक टीम भीलवाड़ा पहुंची। भीलवाड़ा से 25 किलोमीटर दूर हमीरगढ़ और वहां से 2 किलोमीटर अंदर ओजियाड़ गांव स्थित इस फैक्ट्री पर जयपुर टीम के साथ भीलवाड़ा कृषि विभाग टीम के अधिकारी भी पहुंचे।
यहां SSP और SSP यूरिया खाद का प्रोडक्शन हो रहा है। हाल ही हुई बारिश के बाद हमें यहां देखने को मिला कि तैयार स्टॉक की प्रोपर स्टेकिंग नहीं की गई है। नीचे की दो लेयर पानी में भीग चुकी हैं। ऐसे में खाद में नमी हो गई है। अभी तक यह माल यहीं पड़ा है।
ऐसे में 3 लोट की सेल पर रोक लगा दी है। इसका नोटिस भी जारी कर दिया गया है। एक लोट में 100 मीट्रिक टन खाद होती है। इस तरह 300 मीट्रिक टन खाद की बिक्री पर रोक लगाई गई है।