भीलवाड़ा , भीलवाड़ा में मोखमपुरा में सड़क किनारे पशु अवशेष मिलने के बाद क्षेत्र में माहौल गरमा गया। बड़ी संख्या में गौ भक्त मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी की। इनका आरोप है कि किसी ने त्योहार पर माहौल बिगड़ने के चलते पशु अवशेष काटकर फेंका है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की और पशु अवशेष को जिला पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसमें तीन डॉक्टर्स की टीम ने तीन ने एग्जामिन करने के बाद देर रात खुलासा किया कि यह डॉग बाइट का मामला है। किसी हथियार अन्य तरीके से काटा नहीं गया है । गोवंश मित्र मंडल ने भी शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और माहौल खराब नहीं करने के अपील की है।

मेडिकल टीम बोली डॉग बाइट का मामला
डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि यह बछड़ा 2 से 3 दिन उम्र का है और इसकी डेथ के बाद स्ट्रीट डॉग द्वारा इसे नोंचा गया है ।इसे किसी भी प्रकार के हथियार या अन्य तरीके से काटा नहीं गया है।इसकी कान और अन्य चमड़ी पर भी खरोच,रगड़ और चोट के निशान पाए गए।पूरे एग्जामिन प्रोसेस की वीडियोग्राफी करवाई गई और बारीकी से गौ भक्तों को इसके बारे में समझाया गया ।