पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
भीलवाड़ा | जहाजपुर कस्बे में एक मामूली सड़क हादसे के बाद हुई कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली। इस हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। यह घटना उस समय हुई जब तकिया मस्जिद के सामने एक स्विफ्ट कार एक ठेले से टकरा गई, जिससे मामला बिगड़ गया।
CCTV फुटेज ने खोला राज: एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि झगड़े के बाद हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालकर बाबू खान (51) और रईस मोहम्मद (37) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जहाजपुर निवासी हैं। बाकी संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
घटना का पूरा घटनाक्रम:b स्विफ्ट कार के ठेले से टकराने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कहासुनी और धक्का-मुक्की में सीताराम नामक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों ने खाना कीर की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें सिकंदर, दिलखुश, दीपक और सीताराम के नाम सामने आए।
कस्बे में फैला तनाव: इस घटना के बाद कस्बे में तनावपूर्ण माहौल हो गया। विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 24 घंटे से ज्यादा प्रदर्शन किया। बाद में आपसी सहमति के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस का सख्त रुख: फिलहाल कस्बे में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। जांच और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ हैं।