बारिश के बाद निरीक्षण को पहुंचे भाजपा नेता की कांग्रेस नेता और ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल!

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

भीलवाड़ा,– जिले के हलेड़ गांव में बुधवार शाम को बारिश से प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंचे भाजपा नेता और सरपंच पति बाबू लाल आचार्य पर कांग्रेस नेता और ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

बुधवार शाम करीब 6:30 बजे, भाजपा किसान मोर्चा के जिला संयोजक बाबू लाल आचार्य बारिश से हुए जलभराव की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच हरफूल उर्फ मुकेश जाट वहां पहुंचे और पहले आचार्य को जमकर खरी-खोटी सुनाई, फिर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने आचार्य की जमकर पिटाई कर दी

मारपीट के आरोप और एफआईआर दर्ज

सदर थाना इंचार्ज कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि आचार्य के बेटे गोपाल आचार्य ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, घटना में वीडियो अधिकारी भगवतीलाल जीनगर के साथ भी मारपीट की गई और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। एक व्यक्ति के पास चाकू होने की भी बात कही गई है। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

बारिश से भरा गांव और जनता का गुस्सा

स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश के कारण कई मकान और प्लॉटों में पानी भर गया था। गांववालों ने पूर्व में सरपंच को कई बार लिखित में शिकायत दी थी, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इसी गुस्से के चलते आचार्य पर हमला किया गया।

राजनीतिक रंग लेता मामला

घटना अब राजनीतिक रंग ले चुकी है। भाजपा पक्ष का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने सुनियोजित तरीके से आचार्य को निशाना बनाया, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और अधिकारियों की लापरवाही से उनकी परेशानी बढ़ी।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह घटना प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व के बीच बढ़ती असहमति और जन असंतोष का प्रतीक बनकर उभर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *