उदयपुर में क्लब वर्चस्व की जंग! Drink Xchange के बाउंसर्स ने Galaxy Pub के मालिक को पीटा

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर शहर के नाइटलाइफ कल्चर में अब वर्चस्व की लड़ाई खून-खराबे में बदलती जा रही है। ताजा मामला सुखेर थाना क्षेत्र का है, जहां Galaxy Pub के मालिक अनिल डांगी के साथ Drink Xchange क्लब के स्टाफ और बाउंसर्स ने मिलकर मारपीट कर दी। घटना सोमवार तड़के 5 बजे की है। अनिल डांगी, जो भैरवगढ़ रोड पर स्थित Galaxy Pub के संचालक हैं, अपने कर्मचारी सूरज के साथ क्लब से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में Drink Xchange क्लब के स्टाफ गुरविंदर, हरीश, नितेश और गौरव ने उन्हें रोक लिया और पूछने लगे कि “लक्स को नौकरी पर कैसे रख लिया?” इसी बहाने से शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने लाठी, सरिए और लकड़ी के डंडे निकाल लिए। तभी पहले से घात लगाए बैठे Drink Xchange के बाउंसर्स – रवि, प्रेम और अन्य – भी अचानक हमला करने आ गए। सभी ने मिलकर अनिल और सूरज की बेरहमी से पिटाई की। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और वे किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। घटना की रिपोर्ट सुखेर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब पब्स और डांस क्लबों के बीच वर्चस्व की लड़ाई सड़क पर उतर आई हो। शराब, नशे और देर रात तक चलने वाले इन क्लब्स में अक्सर ऐसे बवाल देखने को मिल रहे हैं। अब सवाल ये उठता है – क्या पुलिस और प्रशासन इस अराजकता पर लगाम लगाएंगे?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *