बम्बोरा जैन मित्र मंडल की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर लिए गए अहम फैसले

पल पल राजस्थान/महावीर व्यास

उदयपुर। बम्बोरा जैन मित्र मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज होटल मैपल इन, हिरण मगरी में संपन्न हुई। बैठक में परामर्श मंडल के वरिष्ठ सदस्य श्री दिलीप जी जारोली और हेमंत वया की उपस्थिति रही, जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में रमेश जारोली, नितिन वया एवं नवीन नलवाया की सहमति से बैठक के सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में आगामी पारिवारिक आयोजन, धार्मिक यात्राएं और सम्मान समारोहों को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।

सर्वप्रथम यह निर्णय लिया गया कि बम्बोरा जैन मित्र मंडल का सपरिवार सामूहिक भोजन 27 जुलाई को उदय सरोवर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया एवं ग्रुप माध्यमों से सभी सदस्यों तक पहुँचाई जाएगी, जिससे अधिक से अधिक सदस्य अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। इसके अतिरिक्त, मंडल द्वारा सभी सदस्यों को आचार्य श्री की यात्रा रियायती दर पर उपलब्ध करवाने की योजना को भी हरी झंडी दी गई।

धार्मिक भावना से प्रेरित इस निर्णय का सभी ने स्वागत किया। वहीं, चातुर्मास उपरांत एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर तपस्या करने वाले तपस्वियों, वरिष्ठजनों एवं प्रतिभाशाली सदस्यों का सामूहिक रूप से अभिनंदन किया जाएगा। बैठक में 85 प्रतिशत कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति अथवा सहमति दर्ज की गई, जिसका पूर्ण विवरण ग्रुप में साझा कर दिया गया है। मंडल ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाकर इस सामाजिक और धार्मिक धरोहर को और भी समृद्ध बनाने में सहयोग करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *