
बम्बोरा जैन मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित बम्बोरा जैन प्रीमियर लीग 2025 का समापन डग आउट सेक्टर-4 में आनंदीलाल बंबोरिया की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि रमेश जारोली, धनराज धींग व प्रकाश जारोली रहे। प्रतियोगिता में 14 टीमों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में टीम अरिहंत और बच्चों में टीम महावीर जबकि पुरुष वर्ग में नाकोड़ा मोबाइल विजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महिला में रीना जारोली, बच्चों में गुटित जारोली व पुरुषों में हर्ष जारोली रहे। फाइनल मैच नाकोड़ा मोबाइल ने जीता। मंडल अध्यक्ष कल्याण जारोली ने विजेताओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र दिए। कार्यक्रम संयोजक प्रफुल जारोली ने बताया कि 30-31 अगस्त को गुरु दर्शन यात्रा का आयोजन होगा।