
गुजरात में कच्छ से लगी पाकिस्तान की बॉर्डर से एक और पाकिस्तानी जोड़े को पकड़ा गया है। पाकिस्तानी से आए इस कपल को बीएसएफ के जवानों ने कुडा गांव के पास पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पाकिस्तान के मीठी गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने अपने नाम पोपट कुमार (उम्र 24 वर्ष) और गौरी (20) बताए हैं।
कच्छ बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों कच्छ के रापर तालुका की पिलर संख्या 1016 के पास से गांव में घुसने की कोशिश कर रहे थे। ढाई महीने के भीतर कच्छ सीमा से पकड़ा गया यह दूसरा पाकिस्तानी जोड़ा है। इससे पहले रतनपर के खादिर इलाके से टोटो और मीना नाम के पाकिस्तानी प्रेमी जोड़े पकड़े गए थे।
