पटेल सर्किल पर बनेगा अंडरपास, बलीचा से उदियापोल जाने वाले वाहन सीधे निकलेंगे, नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम

शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। पासर सर्किल पर बन रहे फ्लाईओवर के आगे अब 250 मीटर लंबा अंडरपास भी बनाया जा रहा है। यह अंडरपास बलीचा की ओर से उदियापोल जाने वाले वाहनों के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। इसके बनने से वाहनों को फ्लाईओवर पर चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सीधा अंडरपास से गुजर सकेंगे।

16 से 17 हजार वाहनों को रोज़ राहत

प्रतिदिन बलीचा से उदियापोल की ओर जाने वाले लगभग 16 से 17 हजार वाहन इस अंडरपास का उपयोग करेंगे, जिससे शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम होगा।

फ्लाईओवर और अंडरपास का कार्य तेज़ी से जारी

वर्तमान में 13 में से 11 पिलर तैयार हो चुके हैं और 2 पिलर जल्द ही तैयार हो जाएंगे। फ्लाईओवर और अंडरपास के काम को दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक लगभग 42.3 करोड़ रुपए की लागत से 750 मीटर लंबा फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किया जा रहा है।

विशाल मेगा मार्ट के सामने निर्माण रुका

फ्लाईओवर के कार्य में सिर्फ एक बाधा सामने आई है – विशाल मेगा मार्ट के सामने एक पिलर का निर्माण रुका हुआ है। बताया गया कि इस स्थान पर मॉल की पार्किंग और निजी निर्माण के चलते 30 फीट का स्थान अधिग्रहण नहीं हो पाया है। नगर निगम से सहमति मिलते ही यह बाधा भी दूर कर ली जाएगी।

आमजन को मिलेगा बड़ा फायदा

पासर सर्किल से पहले ही किरश्नापुरा की ओर से आने वाले वाहन पासर होकर शहर में प्रवेश करते हैं, वहीं अब अंडरपास से वाहन सीधे उदियापोल जा सकेंगे। इससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा और समय की भी बचत होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *