पल पल राजस्थान -हर्ष जैन
उदयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी बढ़ते तनाव के मद्देनजर, आज तड़के सुबह करीब 3 बजे उदयपुर नगर निगम की 9 फायर ब्रिगेड गाड़ियां सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर रवाना की गईं। जैसे ही फायर स्टेशन से तेज सायरन के साथ फायर ब्रिगेड का यह काफिला निकला, शहर में हलचल मच गई। कई स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई कि कहीं किसी बड़े हादसे या आपदा की सूचना तो नहीं है।
हालांकि कुछ ही समय बाद प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह कार्रवाई एहतियातन की जा रही है ताकि सीमा क्षेत्रों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। इस स्पष्टीकरण के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह तैनाती सीमावर्ती इलाकों में संभावित आपात स्थितियों से निपटने और स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने के उद्देश्य से की गई है। फिलहाल शहर में कोई खतरे की स्थिति नहीं है और जनजीवन सामान्य है।
प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।