जागरूकता कार्यक्रम”की रैली का आयोजन । Amet News

पल पल @पवन वैष्णव

आमेट।  उपखंड पर आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ आमेट द्वारा क्लाइमेंट चेंज के प्रति जागरूकता अभियान रैली का नंदकिशोर जी स्काउट प्रधान जिला स्काउट एवं गाइड प्रभारी अभिलाषा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरूआत की गई जिसमें दोवड़ा, केबीजी सेलगुड़ा, मॉडल स्कूल, भीलमगरा, तख्तमल कछारा विद्यालय के स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं ने विभिन्न पोस्टर तख्तियां द्वारा प्रदर्शित स्लोगनो के नारों  *बोलेगी चिड़िया डाली डाली इस धरती पर लाओ हरियाली,  हाथ से हाथ मिलाओ प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ  जैसे नारों से  आमेट बस स्टैण्ड, लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक, होली थान, बैंक रोड़, हॉस्पिटल रोड़ होते हुए,पुनः बस स्टैण्ड होते हुए इंडोर स्टेडियम ग्राउंड आमेट पर पहुंच कर एक सभा का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिला स्काउट एवं गाइड सी ओ अभिलाषा शर्मा, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ रामावतार मीणा, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व  जिला सहायक स्काउट कमिश्नर नरेन्द्र सिंह चुंडावत, स्काउट प्रघान नंकीशोर, उप प्रघान रमन कंसारा, महिला स्काउट प्रधान आनंदी कुमारी थे  कार्यक्रम में तमिलनाडु के त्रिचि में आयोजित जंबूरी में भाग लेने वाले स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं का उपरणना ओढ़ाकर, पारितोषिक वितरण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में तमिलनाडु त्रिची गए स्काउट मांगू सिंह और गर्विता पारीक ने अपने अनुभव सभी को बताए कार्यक्रम में स्काउट मास्टर कुलदीप पारीक, स्काउट मास्टर गुलाब चन्द भील, कृष्णा मेडम, निर्मला जीनगर, सुरेंद्र चाहर, मनोहर लाल, राहुल कुमावत सहित कई स्काउटर गाइडर तथा प्रधानाचार्य ग्यारसी लाल मीणा, देवीलाल खटीक, गजेन्द्र यादव, मनीष शर्मा, महावीर बगेलवाल, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप पारीक ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *