पल पल राजस्थान
Ajmer News अजमेर में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी सहित सेवन वंडर को अब तोड़ा जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके निर्माण को वेटलैंड नियमों की अवहेलना माना है। आदेश में कहा- ‘जल निकायों, आर्द्र भूमि पर अतिक्रमण करके शहर कैसे स्मार्ट बन सकते हैं?’ सेवन वंडर निर्माण पर बीजेपी के पूर्व पार्षद ने रिट लगाई थी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ से ज्यादा का काम हुआ था। सेवन वंडर बनाने में 11 करोड़ की लागत आई थी। इसके अलावा फूड कोर्ट और गांधी स्मृति उद्यान से भी कुछ निर्माण हटाया जा रहा है। इसके बनने के बाद अजमेर सहित बाहर से आने वाले पर्यटक भी इसे देखने आने लगे थे। अजमेर विकास प्राधिकरण ने भी सालाना 87 लाख रुपए पर इसका ठेका दिया हुआ था। इसे देखने के लिए एंट्री टिकट भी लगता था। इसके टूटने से रोजगार पर भी असर पड़ेगा।
