बिजयनगर कांड के बाद अजमेर पुलिस भी अलर्ट

पल पल राजस्थान

बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों से रेप-ब्लैकमेल कांड को लेकर अजमेर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर जिले में संचालित कैफे, स्पा और रेस्टोरेंट पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मंगलवार को गंज थाना क्षेत्र में संचालित स्पा, कैफे पर भी सर्च किया गया। इस दौरान सीओ लक्ष्मण भाकर सहित गंज थाना पुलिस मौजूद रही।सीओ लक्ष्मण भाकर ने बताया अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन गरिमा चलाया गया है। इसी अभियान के तहत गंज थाना क्षेत्र में संचालित कैफे की आकस्मिक तलाशी ली गई है। सभी कैफे अवैध रूप से संचालित है तो इसे लेकर नगर निगम को जानकारी देकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।सीओ ने बताया कि कैफे संचालकों के द्वारा अवैध हट भी बनाई गई है। मंगलवार को आनासागर रोड, मित्तल रोड सहित नागफणी रोड पर भी कैफे और स्पा को सर्च किया गया। हालांकि तलाशी के दौरान कोई अवैध गतिविधि नहीं मिली है। हालांकि टीम की ओर से निगरानी जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *