पल पल राजस्थान
अजमेर। पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद अजमेर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शुक्रवार सुबह अजमेर के क्रिश्चनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चारण ने बताया कि सीओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जनता कॉलोनी, इदगाह कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी सहित आस-पास के क्षेत्रों में दबिश दी गई। सुबह पांच बजे से शुरू हुए इस अभियान में करीब 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने चार घंटे तक इन कॉलोनियों में सघन तलाशी ली और करीब 300 से अधिक संदिग्ध लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया। इन सभी से उनकी पहचान, निवास और नागरिकता को लेकर पूछताछ की जा रही है।फिलहाल पकड़े गए लोगों की जांच जारी है।