PAL PAL RAJASTHAN

अजमेर में किडनेप किए गए मासूम का सौदा आरोपी इन्द्राज ने एक निसंतान दम्पति से किया था। दम्पति ने आरोपियों से गोदनामा लिखवाने व बच्चे के डॉक्यमेन्ट्स भी मांगे थे। इस बात का खुलासा तीनों आरोपियों से की जा रही पूछताछ में हुआ है। मामले में एक चौथे आरोपी का भी नाम सामने आया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार- पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी दीपदर्शन कॉलोनी सोमलपुर निवासी कुणाल गुप्ता, चन्द्रवरदाई नगर निवासी इन्द्रराज व दीपक सिंह दोस्त थे। दीपक रेलवे में किसी अधिकारी का प्राइवेट ड्राइवर था और रेलवे में आना जाना था। वहां उसे एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जान पहचान हुई। उसकी कोई संतान नहीं थी। ऐसे में उसने बच्चा गोद लेने की बात की और कहा कि वह पांच लाख तक का खर्चा दे देगा। ऐसे में उसने बच्चा दिलवाने का वादा कर लिया।
उसने यह बात इन्द्रराज को बताई और इन्द्रराज, दीपक, कुणाल व एक अन्य ने बच्चा चुराने की योजना बनाई। बाद में बच्चा चुरा लिया। बाद में रेलवे कर्मचारी से संपर्क किया। लेकिन कर्मचारी ने साफ कह दिया कि वह बच्चे के माता-पिता से मिलेगा। उनके आधार कार्ड की प्रति लेगा और कानूनी रूप से लिखत-पढ़त करेगा। इसी बीच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दो दिन के पुलिस रिमांड पर है और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुटी है।