पल पल राजस्थान / महावीर व्यास
अजमेर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की जीत के लिए ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रविवार को जीत के लिए दुआ मांगी गई। इसके साथ ही भारत में अमन चैन भाईचारे और देश की तरक्की की दुआ की गई। दरगाह गद्दीनशीन खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने बताया- आज 8वीं रमजान का रोजा है। आज भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल मुकाबले भी खेला जा रहा है। इसे लेकर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में भारतीय टीम की जीत के लिए दुआ मांगी है। भारत की टीम के लिए दुआ की गई है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी भारत जीते और ट्रॉफी भारत में आए जिससे तमाम भारतीय गौरवान्वित महसूस कर सकें। भारतीय टीम की जीत आज होगी और कामयाबी टीम को मिलेगी।