
जोधपुर के बाद अब उदयपुर में वकीलों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया है। नाई थाना में अधिवक्ता धर्मेंद्र धाभाई के साथ कथित रूप से पुलिस जवान पवन सिंह यादव द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगा है। घटना के बाद उदयपुर के वकीलों ने कोर्ट परिसर में डिप्टी एसपी गोपाल चंदेल को घेरकर तत्काल कार्यवाही की मांग की। वकीलों ने कोर्ट परिसर में पुलिस के खिलाफ जोरदार “हाय हाय” के नारे लगाए। अधिवक्ताओं का स्पष्ट कहना है कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कोर्ट परिसर में किसी भी पुलिस अधिकारी या जवान को प्रवेश नहीं देंगे। वकीलों और पुलिस प्रशासन के बीच यह टकराव शहर में चर्चा का विषय बन गया है, और सभी की निगाहें अब कार्रवाई पर टिकी हैं।
