
अजमेर जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण एडिशनल एसपी से मुलाकात कर एसपी वंदिता राणा के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए क्रिश्चियन गंज थाने में अधिवक्ता द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे में जांच अधिकारी बदलने की मांग की गई।जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन अजमेर के सदस्य अधिवक्ता अजमत खान, अलीम खान की ओर से क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसमें क्रिश्चयनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर हाकम खान के खिलाफ शिकायत दी गई थी। अध्यक्ष ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर हाकम खान द्वारा अधिवक्ता अजमत खान, अलीम खान व उसके परिजनों के खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया।
अधिवक्ता के मुकदमे में अब तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन हिस्ट्रीशीटर के द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे में अधिवक्ता और उसके परिजनों को आरोपी माना जा रहा है। घटना के समय अधिवक्ता और परिजन उपस्थित नहीं थे। अध्यक्ष ने कहा कि जांच अधिकारियों से सांठ गांठ होने के संदेह के कारण निष्पक्ष अनुसंधान नहीं हो रहा है। इसे लेकर आज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एडिशनल एसपी दीपक शर्मा को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए जांच अधिकारी बदलकर मामले में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
