पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं यूडीए आयुक्त राहूल जैन के निर्देश पर अवैध पहाड़ी कटिंग के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में यूडीए की टीम ने मोरवानिया गांव में निरीक्षण किया गया। मौके पर 10 जेसीबी, 10 पोकलेण्ड मशीन और 10 डंपर के माध्यम से बड़े स्तर पर पहाड़ियों को काटा जा रहा था। वहां पर्ल रियल मार्ट एवं आकार बिल्ड स्टेट प्रा. लि., नाथद्वारा द्वारा बहुमंजिला इमारतों के निर्माण के लिए लाखों वर्गफीट भूमि पर अवैध रूप से पहाड़ी कटिंग की जा रही थी। प्रशासनिक टीम को मौके पर एक कृत्रिम तालाब भी दिखाई दिया, जिसे निजी स्वार्थ के लिए खोदा गया था। इसके लिए लाखों टन पहाड़ों को छलनी किया गया था, जो कि न केवल पर्यावरण के लिए घातक है बल्कि हिल पॉलिसी का भी खुला उल्लंघन है। कार्रवाई के दौरान निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया और आगे किसी भी प्रकार की कटिंग या निर्माण पर पाबंदी लगा दी गई। मौके पर मौजूद टीम में नायब तहसीलदार रमेश राजपुरोहित, भू अभिलेख निरीक्षक गणपत शर्मा, पटवारी सूरपाल सिंह सोलंकी, दीपक जोशी और होमगार्ड जाब्ता शामिल थे। “पल पल राजस्थान” ने इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से उठाया है। लेकिन यह सिर्फ मोरवानिया तक सीमित नहीं है। यूडीए और जिला प्रशासन से हमारी अपील है कि वे केवल मोरवानिया ही नहीं, बल्कि उदयपुर शहर से सटे ‘सरे’ गांव में भी निरीक्षण करें। इन गांवों में दिन-रात मशीनें चल रही हैं और पहाड़ियों को बेरहमी से काटा जा रहा है। यदि समय रहते रोकथाम नहीं की गई तो उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता और पारिस्थितिकी तंत्र को भारी नुकसान होगा।