पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बीती रात निर्माणाधीन भवन में लगे लोहे के पाइप और बल्लियाँ अचानक गिर गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि हादसा गंभीर था, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि घटना के समय कार्यस्थल पर सीमित संख्या में मजदूर मौजूद थे, और वे समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।
एयरपोर्ट प्रशासन और निर्माण कंपनी द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा तकनीकी खामी या लापरवाही के चलते हुआ हो सकता है।
फिलहाल एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य को एहतियातन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा।
इस तरह की घटनाएं निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर इशारा करती हैं, जिस पर संबंधित विभागों को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।