पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
Udaipur News उदयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने वन विभाग के रेंजर धीरेंद्र सिंह और फॉरेस्ट गार्ड अब्दुल रउफ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित से 34.43 लाख रुपए के बिल को पास कराने के एवज में 10.60 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। रेंजर ने पीड़ित से कहा था कि “पैसा दोगे तो बिल पास होगा, नहीं तो नहीं।”
ACB की जांच में सामने आया कि रेंजर ने खुद के लिए 12.60 प्रतिशत और बाकी 10.60 प्रतिशत कमीशन सीसीएफ सेठूराम यादव और डीएफओ मुकेश सैनी को देने की बात कही थी। एसीबी ने 18 मार्च को रेंजर धीरेंद्र सिंह और फॉरेस्ट गार्ड अब्दुल रउफ को 4.61 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
इस मामले में सीसीएफ और डीएफओ की भी भूमिका की जांच की जा रही है। अगर उनका नाम रिश्वत में शामिल पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।