युवक का अपहरण-मारपीट कर मांगी 5 लाख की फिरौती

पल पल राजस्थान

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने युवक को बंधक बनाकर पीटने और 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया-मामले में घासा निवासी हिम्मत सिंह देवड़ा पिता अमरसिंह, मंगल सिंह पिता माधु सिंह और सुरेन्द्र सिंह झाला पिता चतरसिंह को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार घासा निवासी तुलसीराम डांगी पिता खेमाजी ने थाने में रिपोर्ट दी थी।इसमें बताया कि बीते माह 7 फरवरी को दरोली निवासी रतनलाल डांगी ने फोन कर घाटा वाला माताजी मंदिर के पास मिलने बुलाया था। इस पर वह अपने दोस्त मुकेश डांगी को साथ लेकर मिलने पहुंचा। तुलसीराम ने रतनलाल को फोन किया। तो उसने उदयसागर चौराहे पर बुलाया।वहां रतनलाल अपने साथी दिनेश व अन्य दो लोगों के साथ कार में बैठा था। वह भी कार में बातचीत करने बैठ गया। तभी तीन कारों में सुरेन्द्र सिंह झाला, हिम्मत सिंह देवड़ा, मंगल सिंह देवड़ा, संजू डांगी व अन्य लोग वहां पहुंचे।

बदमाशों ने कार पर हमला कर दिया। रतनलाल उन्हें झालों का ढाणा के जंगलों में ले गया। वहां बांधकर सरिये और पाइप से पीटा। फिर 5 लाख रुपए मांगे। इसके बाद नेगड़िया टोल पर छोड़कर आरोपी भाग गए। घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि रतनलाल और दिनेश का तुलसीराम से पहले झगड़ा हुआ था। इसी साजिश के चलते आरोपियों ने हमला किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *