पल पल राजस्थान
जयपुर। जयपुर में एक युवती ने प्रेमी के धोखे से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पिछले दो साल से आरोपी युवक शादी का झांसा देकर उसका शोषण कर रहा था। शादी से इंकार करने और दूसरी जगह रिश्ता तय होने की बात सुनकर युवती ने सल्फॉस खाकर अपनी जान दे दी।
घटना जयपुर के करणी विहार थाना इलाके की है। 25 वर्षीय युवती ने शनिवार शाम अपने घर में सल्फॉस खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर जब परिजनों ने उसे उल्टी करते देखा तो तुरंत एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
करणी विहार थाना पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
परिजनों के मुताबिक, युवती ने मरने से पहले खुद अपनी आपबीती सुनाई थी।
करीब तीन साल पहले जॉब के दौरान युवती की आरोपी से मुलाकात हुई थी। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली, लेकिन ये रिश्ता एकतरफा धोखा साबित हुआ। पीड़िता के भाई का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसकी बहन का दो साल तक यौन शोषण किया। लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और बताया कि उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया है।