पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। देहलीगेट चौराहे पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यातायात पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा अपराध टल गया। हेलमेट नहीं पहनने पर रोके गए युवक की तलाशी लेने पर पुलिस जवान भी हैरान रह गए। युवक की जेब से एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ।
यातायात पुलिस के जवानों ने जब युवक को रुकने का इशारा किया, तो वह घबराकर भागने की कोशिश करने लगा। जवानों ने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए उसे घेरकर मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान जब हथियार मिले, तो पुलिस ने तुरंत धान मंडी थाना को सूचित किया। कुछ ही देर में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
पकड़े गए युवक की पहचान योगेंद्र के रूप में हुई है, जो कि पुलिस रिकॉर्ड में आदतन अपराधी बताया जा रहा है।
इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हो गया कि शहर की यातायात पुलिस सिर्फ ट्रैफिक नियमों के पालन तक सीमित नहीं है, बल्कि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई में भी आगे है। पुलिस जवानों की इस सजगता से संभवतः कोई बड़ी घटना टल गई।
प्रशासन ने जवानों की तत्परता को सराहा और उन्हें पुरस्कृत करने की सिफारिश की है।